इस आदि पुरुष फिल्म को बायकोट करने के बहुत से कारण हमें सोशल मीडिया में दिख रहे हैं. आप इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास को देख सकते है
यह भारत के एक महान काव्य रामायण के आधार पर 500 करोड़ के बजट में निर्देशक श्री ओम दत्त राव के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है.
इस फिल्म में मुख्य किरदार रावण के किरदार के रूप में सैफ अली खान को दिखाया गया. सैफ अली खान पहली भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.
इस फिल्म aadhipurush को 12 जनवरी 2023 में बहुत सी भाषाएं जैसे तमिल, मलयालम ,कन्नड़ सिनेमा घरो में दिखाया जाएगा। यह भारत की सबसे महगी मूवी में एक है।
पहले जो रामायण बनी थी वह रामानंद सागर के द्वारा बनाए गए थे। जिसे लोगों के द्वारा आज भी पसंद किया जाता है।
इस मूवीज में जिस तरह से हमे ग्राफिक देखने को मिल रहे है। वो कुछ ज्यादा ही दिखाया गया है। जैसे की रावण के हेयरकट को लेकर भी सोशल मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है।
आप इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास को देख सकते है , जिन्होंने श्री राम का किरदार निभाया है.