new movies 2022 Adipurush की कहानी क्या है और क्यों ऐसे बायकॉट किया जा रहा है

0

new movies 2022 Adipurush जो लाल सिंह चड्ढा को बाय कोर्ट करने के बाद अब इस फिल्म को सोशल मीडिया के जरिए बयकॉट करने की मांग बहुत तेजी से उठ रही है. इस आदि पुरुष फिल्म को बायकोट करने के बहुत से कारण हमें सोशल मीडिया में दिख रहे हैं. आप इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास को देख सकते है , जिन्होंने श्री राम का किरदार निभाया है.

new movies 2022 Adipurush (आदिपुरुष) की क्या है कहानी

यह भारत के एक महान काव्य रामायण के आधार पर 500 करोड़ के बजट में निर्देशक श्री ओम दत्त राव के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार रावण के किरदार के रूप में सैफ अली खान को दिखाया गया. सैफ अली खान पहली भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. क्योंकि सैफ अली खान ने एक बयान में कहा था. कि मैं कभी भी अपने बेटे का नाम राम नहीं रखूंगा इसी कारण से इस फिल्म को सोशल मीडिया के जरिए बायकाट करने की मांग बहुत तेजी से वायरल हो रही है. आदि पुरुष में सीता माता का रूप के रूप में कृति सेनन को दिखाया गया है.

adipurush

आज के युग में किसी को भी अगर बायकाट किया जाता है. तो उसे सोशल मीडिया के जरिए ही किया जाता है जैसे कुछ पिछले कुछ दिनों में हमने देखा कि सोशल मीडिया के जरिए ही लाल सिंह चड्ढा को बायकाट किया गया था और आज फिर इसी सोशल मीडिया के जरिए आदि पुरुष को भी बायकोट करने की मांग उठाई है. क्योंकि हमें दिखाया गया है इस फिल्म में ऐसे बहुत से किरदार हैं जो लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं शायद एक वजह यह भी है. किस रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान असली रावण की तुलना में कुछ ज्यादा ही मोड रेन के रूप में दिखाया गया है

इस फिल्म  aadhipurush को 12 जनवरी 2023 में बहुत सी भाषाएं जैसे तमिल, मलयालम ,कन्नड़ सिनेमा घरो में दिखाया जाएगा। यह भारत की सबसे महगी मूवी में एक है। जिसे बहुत ही बड़े बजट के साथ बनाया गया है।
पहले जो रामायण बनी थी वह रामानंद सागर के द्वारा बनाए गए थे। जिसे लोगों के द्वारा आज भी पसंद किया जाता है। जहां पर सोशल मीडिया के द्वारा इस फिल्म को बायकाट करने की मांग उठ रही है। वही रामानंद सागर के बेटे ने अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त करते हुए आदि पुरुष के मुख्य किरदार निभा रहे प्रभास का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के रोगों से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है

आज इस मूवी को लेकर विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष ((Adipurush‘ का मामला अदालत में भी आ गया है दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है. कि इस फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए जारी वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को ‘अनुचित’ और ‘गलत’ तरीके से दिखाया गया है। अधिवक्ता राज गौरव की ओर से दायर याचिका सोमवार को वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश अभिषेक कुमार के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

याचिका में प्रतिवादियों – निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक एवं सह-निर्माता ओम राउत के खिलाफ स्थायी और अनिवार्य रोक का आदेश देने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि निर्माता-निर्देशक ने महाकाव्य रामायण की मूल बातों में हेरफेर किया है। याचिका में दावा किया गया है, ‘प्रतिवादियों ने अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीज़र या प्रचार वीडियो में हिंदू देवताओं भगवान राम और भगवान हनुमान के चित्रण से वादी और अन्य हिंदुओं की धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत भावनाओं को आहत किया है।’याचिका में यह भी दावा किया गया है कि भगवान हनुमान को ‘अत्याचारी तरीके से’ चित्रित किया गया है, उन्हें पूरे शरीर पर चमड़े की पट्टियां पहनाई गई हैं और उन्हें हनुमान चालीसा के धार्मिक छंदों में किए गए वर्णन से अलग तरीके से दिखाया गया है। याचिका में कहा गया है कि अदालत प्रतिवादी को भगवान राम एवं भगवान हनुमान का चित्रण करने से रोकने के लिए फिल्म के वर्तमान स्वरूप में प्रदर्शन पर स्थायी रोक लगाए। याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फिल्म के प्रचार वीडियो को हटाने का निर्देश देने की भी मांग की है।

इस मूवीज को बायकॉट करने के करण
इस मूवीज में जिस तरह से हमे ग्राफिक देखने को मिल रहे है। वो कुछ ज्यादा ही दिखाया गया है। जैसे की रावण के हेयरकट को लेकर भी सोशल मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है।
दूसरा की बाहुबली से सुपरस्टार प्रभास के लुक को भी लेकर भी हो सकता है।
इस मूवीज को 12 जनवरी 2023 में बहुत सी भाषाएं जैसे तमिल, मलयालम ,कन्नड़ सिनेमा घरो में दिखाया जाएगा।

अगर आपको हमारे इस लेख से दी गए जानकारी अच्छी लगती है। तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है। साथ आपको कोई और जानकारी चाजिये तो हमे कमेंट करके अपनी बात को हम तक पहुंचा सकते है।

 

NITI Aayog (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) In Hindi (National Institution For Transforming India)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.