NCERT BOOKS

NCERT का पूरा नाम National Council of Educational Research and Training ( राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) , http://ncert.nic.in/ एक स्वायत्त संगठन है जो स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए भारत सरकार के अधीन काम करता है। सीबीएसई बोर्ड और कुछ राज्य बोर्ड के स्कूल जैसे यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड, गुजरात बोर्ड, बिहार, उत्तराखंड और कई अन्य राज्य बोर्ड के स्कूल एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित स्याल्लुब्स को ही पालन करते हैं।
आज हम आपको इस लेख में बताया जाएगा की कैसे आप नसरत की बुक को पढ़ सकते है और कहा से आपको सभी बुक्स का पीडीऍफ़ एंड सलूशन मिल सकता है।
हम NCERT की बुक क्यों पढ़े ?
वैसे तो नसरत बुक्स सभी स्कूलो से अलग अलग बोर्डो जैसे सीबीएसई बोर्ड ,एचबीअससी , में नसरत बुक्स को पढ़ाया जाता है। इन नसरत बुक्स को बहुत सर्च के बाद अलग अलग विद्वानों के द्वारा इन बुक को बनाया जाता है। अगर आप किसी भी सरकारी जॉब की तयारी कर रहे है तो,इन नसरत बुक्स को पड़ना बहुत जरूरी है। अक्सर हमे देखने को मिलता है की एग्जाम में जितने भी भी क्वेश्चन आते है। ज्यादातर हमे इन्ही बुक्स में देखने को मिलते है। यह बदले में, आपको रंगीन ग्रेड के साथ परीक्षा में सफल होने में मदद करता है। ये एनसीईआरटी सॉल्यूशंस पीडीएफ न केवल छात्रों को उनकी कक्षा की परीक्षाओं, बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि एनईईटी, जेईई मेन, जेईई एडवांस, एम्स आदि जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं को भी पास करने में मदद करेगा, एनसीईआरटी के बारे में सब कुछ जानने के लिए पढ़ें। यहां सभी वर्गों के लिए समाधान।छात्रों की सुविधा के लिए हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका लिंक आपको आर्टिकल में नीचे दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस हो रही है व किसी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों की ऑनलाइन उपलब्धता होना बहुत जरुरी है। जो की आपको आर्टिकल में दी जा रही है यहां से आप सीधे NCERT Books In Hindi & English with Solution पुस्तक के लिंक पर क्लिक कर के पीडीएफ डाउनलोड कर आप कभी भी पढ़ सकते हैं।

हम नसरत को कैसे पढ़े ?
हमे सभी को पता है। की नसरत बुक को क्यों पढ़ना जरूरी है। लेकिन सभी स्टूडेंट के मन में हमेशा से यह क्वेश्चन रहता है की सभी नसरत की बुक्स को कैसे पढ़े और कहा से शुरू करे तो हम आज इस लेख में आपको ऐसी क्वेश्चन जा जवाब देने की कोशिश करेंगे। नसरत की बुक्स को अलग अलग तरीको से अलग अलग एग्जाम के लिए पढ़ा जाता है जैसे अगर आप कोई ग्रुप C &D की जॉब के लिए पढ़ रहे है तो आपको केवल ओने लाइन के क्वेश्चन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना पढ़ेगा लेकिन अगर आप हाई लेवल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको ऐसी वर्ड तो वर्ड पड़ना बहुत जरूरी है। आपको हर क्लास में नसरत का लेवल पड़ता हुआ मिलेगा आपको उसी को ध्यान में रखते हुए पढ़ना पड़ता है। उद्हारण के लिए आपको नसरत की बुक्स क्लास 6 सभी सब्जेक्ट में केवल बेसिक जानकारी मिलेगी लेकिन अगर हम क्लास 7 में पड़ेगे तप हमे उसकी जयदा जानकारी मिलेगी।

क्या नसरत सभी एग्जाम के जरूरी है ?
हां ये बात बिलकुल सही है की नसरत सभी एग्जाम के लिए जरूरी है। चाहे आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो आपको ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन हमे नसरत की बुक्स में देखने को मिलते है। HSSC ,HPSC ,SSC UPSC HTET सभी के लिए जरूरी है। नसरत की बुक्स को पढ़ने से हमारी समझ भी विकसित होती है।अगर आप नेट ,जे.रा.फ.की भी तैयारी कर रहे है। तो आपको नसरत की 6 से लेकर 12 तक की सभी बुक्स को पड़ना बहुत जरूरी होता है।

कैसे हम नसरत की बुक्स को डाउनलोड करे?
नसरत की बुक्स को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है। अगर आप चाहे तो यहाँ से भी नसरत की बुकस डाउनलोड कर सकते है। लेकिन ,अगर नसरत की ओफ्फिसिले वेबसाइट से भी सभी बुक्स को डाउनलोड कर सकते है। नसरत की ओफ्फिसिले वेबसाइट से आप कैसे बुक्स को डाउनलोड करे इसके बारे में निचे स्टेप बय स्टेप बताया गया है।
सबसे पहले NCERT Books Download करने के लिए नसरत की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएँ।
इसके बाद सर्च करने के बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल हुआ दिखेगा।
मुख्य पेज पर ऊपर की साइड राइट में Publication के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको बहुत सारे और विकल्प आ जायेंगे,लेकिन यहां पर PDF (I -XII) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप देखते है की , एक फॉर्म आया हुआ है ,यहां अपनी क्लास, विषय और किताब का चुनाव करें, तथा इसके बाद GO के विकल्प पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने इस नया पेज खुला हुआ दिखेगा जहा पर आपके द्वारा चुनी गयी बुक खुल जाएगी जिसे आप चैप्टर के अनुसार पढ़ सकते हैं एवं बुक डाउनलोड करने के लिए इसी पेज पर दिये गए Download complete book Pdf या चैप्टर के विकल्प पर क्लिक करके आप आसानी से बुक डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार आप कक्षा 1 से 12 तक की सभी नसरत की किताबों को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या नसरत की बुक्स में कुछ चेंज होता है ?
हां ,नसरत की बुक्स में हमे समय समय पर चेंज देखने को मिलता है। नसरत हर साल कुछ नया इसमें ऐड करती रही है।