Computer Kya Hai | कंप्यूटर क्या है

0

Computer Kya Hai ,What Is Computer ,Computer Kya Hota Hai ,Computer Ki Full Form Kya Hai ,Computer Ki Paribhasha Kya Hai ,Computer Kitne Prakar Ke Hote Hai ,ये सभी Question अक्सर हमारे दिमाग में आते रहते है। और जब भी ये question हमारे दिमाग में आते है उसी टाइम हम लोग उनको गूगल पर Search करने लगते है ,लेकिन अब आपको इन सभी क्वेश्चन के Answer आपको इसी लेख में देने की कोशिश की जाएगी। जिस से आपका टाइम और इधर उधर जाने की जरूरत ही न पड़े। सबसे जरूरी बात यह है. की आपको इस में जो भी जानकारी दी जाएगी वह सभी जानकारी अपने जीवन व अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है। तब आपको आने वाले एग्जाम को ध्यान में रख कर ही यह लेख लिखा जा रहा है। 

Computer Kya Hai (What Is Computer in Hindi )

Computer Kya Hai ये अक्सर कोई न कोई हम से पूछ ही लेता है। लेकिन अगर अबकी बार आपसे कोई पूछे कि Computer Kya Hai तब बस आपको यह जवाब देना है की Computer एक Electronic Device है। जो की user के दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करता है। मतलब की जब भी कोई user computer से कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो सबसे पहले Computer User के दिए गए निर्देशों को लेता है मतलब Input करता है.

Input करने के बाद कंप्यूटर उस डाटा को प्रोसेसिंग करता है। और प्रोसेसिंग करने के बाद लास्ट में कंप्यूटर यूजर को रिजल्ट देता है। कुछ समज में आया नहीं आया तो आसान भाषा में समझो की computer के केवल कुछ मुख्य ही काम होते है जैसे की सबसे पहले वह user से जानकारी लेता है। मतलब की input लेता है -फिर वह प्रोसेसिंग करता है -और लास्ट में वह यूजर को दिए गए निर्देशों के अनुसार ही आउटपुट प्रदान करता है – और फिर उस आउटपुट को स्टोर भी करता है। 

Computer Ki Definition In Hindi

Computer एक लेटिन भाषा का शब्द है जिसका अर्ध होता है. गणना करने वाला यंत्र computer शब्द जो है वह हमे पता है की यह दो शब्दो से मिलकर बना है पहला लेटिन भाषा का शब्द COMPUTARE (कम्प्युटरे ) और दूसरा शब्द COMPUTE (कंप्यूट ) मिलकर बना हुआ है. 

Computer Ki Full Form Kya Hai in Hindi 

हम से कई बार ऐसा हुआ होगा की किसी ने मजाक मजाक में हमसे computer ki full form जरूर पूछी होगी लेकिन हम में बहुत ही काम लोग इसकी full form को जान पते है। 

C-COMMON (आमतौर )

O-OPERATING (सचांलित )

M-MACHINE (मशीन )

 P-PURPOSELY (विशेष रूप में )

U-USED (प्रयोग )

T-TECHNOLOGICAL (तकनीकी )

 E-EDUCATIONAL 

 R-RESEARCH (अनुसंधान )

Type Of Computer 

मुख्य रूप से हमे computer के दो type जे नजर आते है जिसमे से पहला आता है। based on application means software और दूसरा आता है. Working Capacity And Size Means Hardware के रूप में देखने को मिलते है। आपको इन दोनो ही Type Of Computer के बारे में थोड़ा थोड़ा बताया जाएगा। 

Based On Application  

Analog Computer -ये Computer होते है जो की Continuous result देने वालो में गिना जाता है। इस प्रकार के कंप्यूटर multi purpose के लिए नहीं होते है बल्कि यह केवल एक बार में एक ही काम को कर सकते है। 

Digital Computer -आज जो हमे कंप्यूटर दिखाई देते है। वो सभी ऐसी कैटेगेरी के अंदर आते है। इस प्रकार के कंप्यूटर बहुत खाश किस्म के होते है क्युकी इस प्रकार क कंप्यूटर एक साथ में कई काम को कर सकते है। 

Hybrid Computer -इन प्रकार के कंप्यूटर  यूज़ हमने अक्सर देगा हुआ है जैसे की आप किसी पेट्रोल पंप में लगा हुआ कंप्यूटर देख सकते है या फिर हॉस्पिटल के अंदर ICU में भी इस प्रकार के कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। 

Working Capacity And Size

Mini Computer (मिनी कंप्यूटर )-ये साइज में बहुत छोटे होते है कहने का मतलब है ये कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से थोड़े बड़े होते है। मिनी कंप्यूटर के अंदर हमे एक से ज्यादा CPU /Microprocessor देखने को मिलते है। 

Micro Computer माइक्रो कंप्यूटर -ये कंप्यूटर वैसे कंप्यूटर होते है जिन्हे हम पेर्सनली यूज़ करते है। मतलब की ये कंप्यूटर Singal User के लिए होते है। उदाहरण के लिए,Laptop ,PC ,Smartphone ,Tablet … Etc . 

Mainframe Computer मेनफ़्रेम कंप्यूटर -ये कंप्यूटर बहुत ही खाश होते है मतलब की इस प्रकार के कंप्यूटर बहुत बड़ी ऑर्गनिज़शन के लिए इस्तेमाल किआ जाता है जैसे की बैंकिंग में ,goverment भी इसका उसे अपने सभी एम्प्लोये का डाटा को स्टोर करने या फिर किसी भर्ती को करने में में जिससे उनका सारा डाटा को स्टोर करके रखा जा सके। 

SuperComputer -सबसे तेज व सबसे बड़ा कम्प्यूटर इसे ही बोलै जाता है ,इसका प्रयोग गोवेर्मेंट करती है तथा साथ में इसका प्रयोग मौसम की जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 

Computer Ki Khoj Kisne Ki Thi या फिर Who Is the Father Of Computer किसे बोला जाता है।

Father of Computer Charles Babbage को बोला जाता है। इन्होने ही सबसे पहले 1822 के अंदर Difference Engine को बनाया था लेकिन यह इंजन उनका सफल नहीं हो पाया।  इसके बाद उन्होंने 1837 के अंदर Analytical Engine को पनाया जो की पूरी तरह से सफल माना जाता है। Analytical Engine जो की पूरी तरह से आज के कंप्यूटर की तरह की था। जो की किसी यूजर से डाटा को लेकर मीन्स इनपुट प्रोसेस और आउटपुट कर सकता था। 

लेकिन मजे की बात आपको पता है की इस कंप्यूटर के अंदर जो प्रोग्राम को डाला गया था वो Babbage के द्वारा नहीं डाला गया था बल्कि एक महिला थी जिसका नाम लवलेस लेडी अगस्ता था। लेडी अगस्ता को ही दुनिया की पहली प्रोग्रामर महिला बोला जाता है। लेकिन इसमें प्रोग्राम को इनपुट पंचकार्ड के द्वारा किया गया था। 

Seo (Search Engine Optimization ) क्या है 

Computer Kaha Kaha Use Hota Hai

आज के युग में ऐसा कोई भी काम नहीं है जिस में कंप्यूटर की जरूरत नहीं महसूस होती है।सारा काम कम ऑनलाइन से किया जाता है चाहे आप किसी स्टडी की बात हो या फिर कहि से खाना को आर्डर करना हो सभी जगह हमे कंप्यूटर का उसे किया जाता है। आज सभी काम को ऑनलाइन कर दिया है जिसमे की आपका बिजली ,पानी का बिल पे करना हो या फिर घर पर मूवी देखने के लिए ,सोशल मीडिया हो चाहे ,गेम खेलने के लिए ,या फिर हॉस्पिटल गोवेर्मेंट सभी जगह इसका आज हम उसे करते है। 

Characteristic or Benefits Of Computer

Storge 

Speed 

Accuracy 

Diligence 

Versatility 

Power Of Remembering 

Limitations & Disadvantages of Computer 

No IQ 

No Feeling 

Lack Of Common Sense 

Computer Cannot Decide 

कुछ Important Question जो आपके हर Exam में देखने को मिलते है।  

  1. यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते है तब आपको इन में किसको Update करना होगा। 

1) CPU (सीपीयू )

2) Monitor (मॉनिटर )

3 ) Keyword (कीवर्ड)

4 ) None Of These 

Ans .- CPU 

किसी भी PC की कार्यक्षमता को बेहतर करने के लिए CPU को ही Upgrade करना होता है। क्युकी सीपीयू ही किसी भी कंप्यूटर का माँ मुख्य भाग माना होता है। जिसमे की सभी गणनाये की जाती है। सीपीयू जितना तेजी से काम करता है उतना ही कंप्यूटर की कार्यक्षमता उतनी ही अच्छी मानी जाती है। 

  1. सबसे पहले Punch Card का प्रयोग किसने किया था। 
  1. Joseph Mary 

    2) Charles Babbage 

    3 ) John Mauchly 

4 ) None Of These  

Ans .- None Of These 

Punch Card जो है वो एक इनपुट डिवाइस के अंतर्गत आता है। लेकिन हम बनाने की  बात करते है। उनका नाम था जोकार्ड लूमर जो की एक बुनकर थे इन्होने ही सबसे पहले पंच कार्ड को बनाया था। लेकिन जब हमे इसके प्रयोग की बात करते है. उनका नाम था हरमन हॉरीथ जिन्हीने जनगणना के लिए इसका इस्तेमाल किया था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.