Best 200+ Computer Gk Question In Hindi All Exam

0

हेलो दोस्तों आज में आपको इस लेख कंप्यूटर के बहुत ही Important Question को जवाब के साथ बताया जाएगा लेकिन साथ में यह भी कोशिश की जाएगी की आपको इन पर्सोनो के आंसर को डिटेल्स के साथ बताया। जिस आप अपने आने वाले सभी एग्जाम में इसका फायदा मिल सके। computer gk question in hindi ,computer question answer in hindi ,Computer Objective Questions With Answers Pdf In Hindi,Computer Gk Questions With Answers Pdf,Computer Network Question Paper. 

Computer Kya Hai In Hindi 

कंप्यूटर को हिन्दी नाम  अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक) कई नामो से जाना जाता है। यह एक programmable machineहै जो की  दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है।

COMPUTER  ka full formहै  Common ,Operating ,Machine, Purposely, used for ,Technological and ,Educational research (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च)

Computer Gk Question In Hindi 

Computer Gk Question In Hindi में आपको कम से कम इस लेख में 100 परसनो के जवाब दिए जायगे।अगर आप इन सभी क्वेश्चन के को पढ़ते है तब आपको आने वाले किसी भी एग्जाम में हेल्पफुल हो सकते है। Gomputer gk Question In Hindi को क्यों पढ़े यह बहुत सरे स्टूडेंट्स के मन आ सकता है। 

प्रथम पीढ़ी( First Generation ) के कम्प्यूटर में क्या प्रयोग किया गया था ?

(A) वैक्यूम ट्यूब ( vacuum tube )

(B) ट्रांजिस्टर (Transistor)

(C) सिलिकॉन चिप (Silicon Chip) 

(D) मैग्नेटिक कोर (magnetic core )

 

गूगल क्या है ?

(A) ब्राउज़र (Browser )

(B) वायरस (Virus )

(C) सर्च इंजन (Search Engine )

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम (OS )

कम्प्यूटर में Built Permanent Memory को क्या कहते हैं ?

(A) RAM (Random Access Memory)

(B) CPU (Central processing unit)

(C) ROM ( Read Only Memory )

(D) CD-ROM ( Compact Disc Read-Only Memory

डॉट मैट्रिक्स (Dot Matrix ) किसका एक भाग है ?

(A) टेप (Tape )

(B) बस (Bus )

(C) प्रिन्टर (Printer )

(D) डिस्क (Disk )

भारत में विकसित किया गया पहला परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था के द्वारा किया है ?

(A) BARC (Bhabha Atomic Research Centre)

(B) C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing)

(C) IIT कानपुर के द्वारा 

(D) IIT दिल्ली के द्वारा 

Related Files के Collection को क्या कहा जाता है ?

(A) डाटाबेस (Databes )

(B) करैक्टर (Creator )

(C) रिकॉर्ड (Records )

(D) फील्ड (Fild )

किस Programming Language को Translate  की जरूरत नहीं पड़ती है ?

(A) मशीन लैंग्वेज  (Machine Language )

(B) C

(C) BASIC (Beginner’s All-purpose Symbolic Instruction Code)

(D) हाई लेवल लैंग्वेज ( High Level Language)

 क्या आप बता सकते है की बिट किसका का लघु रूप है ?

(A) मेगाबाइट (MB )

(B) बाइनरी लैंग्वेज ( Binary Language) 

(C) बाइनरी डिजिट (Binary Digit )

(D) बाइनरी नंबर (Binary Number )

 सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर कौन सा मन जाता है–

(A) सुपर कम्प्यूटर (Supercomputer )

 (B) माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer )

 (C) सुपर कन्डक्टर  (Super Conductor) 

(D) इनमें कोई नहीं 

कौन सा ईमेल (Email ) का क्लाइंट नहीं है?

(a) गूगल ( Google )

(b) याहू (Yahoo )

(c) जीमेल (Gmail )

(d) रेडिफ (Rediff )

यह www.google.com किसका एक उदाहरण है?

(a) वेबसाइट (Website )

(b) सर्च इंजन ( Search Engine )

(c) यूआरएल (Url )-जिसे हम लोग permalink भी बोल सकते है। 

(d) डोमेन ( Domain ) .com ,.org , .in ,.net इस प्रकार को हम लोग डोमेन बोलते है। 

कंप्यूटर का जनक किसे माना जाता है?

(a) जेम्स गोस्लिंग (James Gosling )

(b) डेनिस रिची (Dennis Ritchie )

(c) चार्ल्स बैबेज  (Charles babbage )-Father of Computer Charles Babbage को बोला जाता है। इन्होने ही सबसे पहले 1822 के अंदर Difference Engine को बनाया था लेकिन यह इंजन उनका सफल नहीं हो पाया।  इसके बाद उन्होंने 1837 के अंदर Analytical Engine को पनाया जो की पूरी तरह से सफल माना जाता है। Analytical Engine जो की पूरी तरह से आज के कंप्यूटर की तरह की था। जो की किसी यूजर से डाटा को लेकर मीन्स इनपुट प्रोसेस और आउटपुट कर सकता था। 

(d) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन सा एक GUI का उदाहरण है?

(a) लिनक्स ( Linux )

(b) यूनिक्स (Uniex )

(c) एंड्राइड (Android )

(d) DOS (डोस )

GUI की Full Form होती है (Graphical User Interface)-GUI का मतलब होता है की किसी को पहचाने के लिए हमे उसको कुछ sign दिया होगा जैसे की गांव को सुनंने के लिए अलग सा सिम्बोल दिया रहता है उसी प्रकार के कॉल ,मैसेज के लिए अलग से ,व्हाटप्प के लिए दिया रहता है ,ताकि हम उसे आसानी से पहचान की जा सके। 

ग्रुपवेयर (Groupware) क्या होता है?

(a) हार्डवेयर (Hardware )

(b) नेटवर्क (Network )

(c) सॉफ्टवेयर (Software )

(d) फर्मवेयर (Farmware )

ईमेल का आविष्कार किस वर्ष किया गया था ?

(a)  सन 1973 में 

(b) सन 1980 में 

(c) सन 1995 में 

(d) सन 1972  में  -ईमेल का अविष्कार Ray टॉमलिंसन (Ray Tomlinson) के द्वारा किया गया था । ray टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)पूरी दुनिया में सबसे पहले आदमी जिन्होंने 1972 में पहली बार ईमेल को भेजा गया था और ईमेल को हम @ चिन्ह को इस्तेमाल किया जाता है। 

कंप्यूटर के प्रोसेसर (Processor ) की गति को किसमे  मापी जाती है?

(a) BPS (Basic Points )

(b) Baud (बॉड में )

(c) MIPS (Million of Instructions Per Second )

(d) Hertz

निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण इनपुट डिवाइस ( Input Devices ) है?

(a) मॉनिटर (Monitor )

(b) प्रोजेक्टर (Projector )

(c) डीवीडी  (DVD )

(d) स्कैनर (Scanner )- 1947 में Russell Kirsch और US National Bureau Of Standers की एक Team  ने SEAC कंप्यूटर का उपयोग करते हुए पहला इमेज स्कैनर, जो एक ड्रम स्कैनर के रूप में था को बनाया गया ।

यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते है तब आपको इन में किसको Update करना होगा। 

सबसे पहले Punch Card का प्रयोग किसने किया था।

Flesh Drive को कंप्यूटर में किस प्रक्रिया के माध्यम से प्लग किया जाता है?

(a) सीरियल पोर्ट (Serial Port )

(b) यूएसबी पोर्ट (USB (Universal Serial Bus) }

(c) ड्राइव बे (Drive be )

(d) एक्सपेंशन स्लॉट

Binary Digit  Means ,0 और 1 को संयुक्त रूप से क्या कहते हैं?

(a) बिट ( Bit )

(b) बाइट (Byte )

(c) किलो बाइट (KB )

(d) मेगा बाइट ( MB )

First कंप्यूटर नेटवर्क कोण सा था ?

(a) LAN (Local Area Network )

(b) WAN ( Wide Area Network )

(c) PAN ( Personal Area Network )

(d) ARPANET 

ARPANET की Full Form Advanced Research Projects Agency Network है। अरपानेट एक WAN है जिसका अविष्कार 1968 में ARPA (advance research projects agency) के द्वारा किया था. जोकि एक अमेरिका की संस्था है.

 ALU का Full Form क्या है

उत्तर :- Arithmetic Logic Unit – Computer में math से रेलेटेड work को करते है। 

 CPU का Full फॉर्म क्या है ?

Ans:- Central Processing Unit

आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष हुई थी ?

Ans -सन् 1946 में

 कंप्यूटरों की IC (Integrated circuit) किस पदार्थ की बनी होती है ?

Ans :- सिलिकॉन की बनी होती है। 

किसने Integrated circuit  चिप खोज किसने किया था ?

Ans:- जे.एस. किल्वी के द्वारा किया गया था। 

भारत का पहले कंप्यूटर का नाम क्या है ?

Ans :- सिद्धार्थ है 

निष्कर्ष  

अगर आ[को इस लेख से रेलेटेड कुछ और जानकारी चाहिए जैसे computer gk question in hindi ,computer question answer in hindi ,computer objective questions with answers pdf in hindi,computer gk questions with answers pdf,computer network question paper.या फिर आपके पास भी इस के आलावा कोई जानकारी है जो की आप हम से साँजा कर क्र कस्ते है। computer gk question in hindi आपको और भी ऐसी तरह से पेर्सोनो को देखने मिलेगा। computer gk question in hindi अछि लगी हो तो हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.